PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार देगी पैसा

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : भारत सरकार प्रत्येक वर्ष भारत के नागरिकों के लिए कुछ ना कुछ योजनाएं लागू करती रहती है इसी में से अधिक बिजली के बल से परेशान नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना 2024 को लागू किया गया है जिसमें एक करोड़ घर में फ्री पैनल लगाया जाएगा लगभग 300 यूनिट बिजली मुक्त दी जाएगी और इस पैनल का आधे से ज्यादा खर्च लगभग 65% भारत सरकार उठाएगी इसके लिए सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है

यह योजना PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण संतुलन को नियमित रूप से बनाए रखने के लिए लागू की गई है और इसके द्वारा अधिक सोलर पैनल इंस्टॉलेशन किया जाएगा जिससे नए-नए उद्यमी उत्पन्न होंगे और उन्हें रोजगार मिलेगा इसके अलावा टेक्निकल स्किल और मेंटेनेंस में कुशल नागरिकों को भी अच्छा रोजगार मिलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी इस PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 का लाभ उठाना चाहते हैं तो किन-किन नागरिकों को इसका लाभ दिया जाएगा इसकी जानकारी होना आवश्यक है सभी जानकारियां आपको आगे से पोस्ट में दी गई है इसे ध्यान से पढ़ें तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कहां से करना होगा कौन-कौन सी दस्तावेज अपलोड होंगे और सब्सिडी का पैसा खाते में कैसे आएगा इसे भी जानकारी आपको आगे मिलने जा रही है अतः पोस्ट के अंत तक बन रहे

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : Overview

योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना 2024
लाभार्थीमध्य एवं गरीब वर्ग
लाभ का प्रकार फ्री सोलर पैनल लगवाना तथा 300 यूनिट बिजली देना तथा सब्सिडी प्रदान करना
उद्देश्य ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना
अधिकतम सब्सिडी 78000
ऑनलाइन आवेदन वेबसाइटpmsuryaghar.gov.in

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 से मिलेगा यह लाभ

भारत सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से ग्रीन एनर्जी एवं सूर्य एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा तथा इससे पर्यावरणीय प्रदूषण कम होगा तथा लाभ पाने वाले उपभोक्ता को 65% की सब्सिडी के रूप में 78000/-Rs और 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा तथा इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के पास पैसा नहीं है बैंक द्वारा लोन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : लाभ के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • फ्री सोलर पैनल पावर प्लांट इंस्टॉल करने के लिए उसके पास खुद का रूफटॉप घर होना चाहिए
  • आवेदक मध्यम एवं गरीब वर्ग का होना चाहिए
  • आवेदक के पास बैंक खाता आधार कार्ड तथा अंजामिनी कागजात होना जरूरी है तथा उसके पास बिजली का कनेक्शन भी होना चाहिए

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 आवश्यक डॉक्यूमेंट लिस्ट

  • बिजली का बिल
  • आधार कार्ड एवं मूल निवास पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता एवं पासबुक
  • राशन कार्ड यदि हो तो
  • मोबाइल नंबर
  • शपथ पत्र

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 Apply Online

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन को भरना होगा जिसके लिए आपको pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा
  • सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां पैसे की मोबाइल नंबर ओटीपी जिला का नाम ईमेल आईडी उपभोक्ता का नाम इत्यादि सही-सही भरे
  • बिजली का बिल अपलोड करने के बाद आपको बताया जाएगा कि कितने किलो वाट का पैनल आप इंस्टॉल करवा सकते हैं आपको अप्रूवल मिलेगा
  • सभी जानकारियां भरने के बाद  फाइनल सबमिट करें आपका एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए जाएगा और अप्रूव होने के बाद एक हफ्ते के अंदर मैसेज आएगा कि आपका अप्रूवल हो चुका है
  • अप्रूवल होने के बाद अपने नजदीकी क्षेत्र के वेंडर से आपको सोलर प्लांट लगवाना है और उसके द्वारा दिया गया कॉन्ट्रैक्ट वेबसाइट पर सबमिट करके सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं

अनलाइन आवेदन के बाद की प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन के बाद जब अप्रूवल मिल जाएगा तो एक मैसेज एक हफ्ते के अंदर मोबाइल पर आता है इसके बाद जब आप पोर्टल में लोगों करेंगे तो आपके नजदीकी क्षेत्र में जितने भी पावर प्लांट इंस्टॉल करने वाले वेंडर होते हैं उन्हें आप कांटेक्ट करके पावर प्लांट लगवा सकते हैं और जितना भी पैसा खर्च आएगा आपको देना होगा इसके बदले में सभी जानकारियां पावर प्लांट के बारे में वेंडर आपको देगा तथा कॉन्ट्रैक्ट देगा जिसमें आपको कॉन्ट्रैक्ट एवं फीस रशीद पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना 2024 पोर्टल पर सबमिट करना होगा

सबमिट करने के बाद एक टीम द्वारा पावर प्लांट का निरीक्षण किया जाएगा और सब कुछ सही होने की स्थिति में रिपोर्ट लगाने के बाद आपके खाते में सब्सिडी का पैसा 78000 आ जाएगा |

4 thoughts on “PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार देगी पैसा”

  1. Kumari.b.j, roolno.1738650, dateofbarth 3.12.2013, registration no.10270100402, 6thclass 2ndlist result sir h.d.kote.t.q, k.belathuru village javaranayaka d/ o Kumari.b.j kannada midium exam sir pass agidiya sir please tilisikodi

    1. 6th class navodaya 2nd list in mysuru district dmg halli result roolno.1738650 dateofbirth 3.12.2013, name.kumari.b.j, 6thclass 2ndlist sir

  2. Hello,
    I am 11th student I will 10th class 60%
    Now, I request to you from Laptop .
    I need this laptop
    Thanks you.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top