MSBTE Result Summer 2024 Delayed : एमएसबीटीई रिजल्ट समर 2024 में देरी , इस दिन आएगा रिजल्ट

MSBTE Result Summer 2024 Delayed : डिप्लोमा सम सेमेस्टर रिजल्ट महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE) के रिजल्ट में अभी तक देरी हो गई है यह रिजल्ट 28 जून तक जारी होना था परंतु इसको स्थगित करके आज रिजल्ट को जारी किया जाएगा । एमएसबीटीई की आधिकारिक स्रोत जो कि मीडिया के अनुसार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार कहा जा रहा है कि रिजल्ट आज शाम तक या इसके पहले भी जारी हो सकता है हालांकि एमएसबीटीई की तरफ से ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है और ना ही कभी इसके पहले भी जारी किया गया था इसलिए रिजल्ट आज के डेट में जारी किया जाएगा इसे सभी अभ्यर्थी एमएसबीटीई की ऑफिशल वेबसाइट msbte.org.in पर जाकर चेक कर सकेंगे ।

MSBTE Result Summer 2024 Delayed
MSBTE Result Summer 2024 Delayed

एमएसबीटीई के डायरेक्टर विनोद मोहितकर के अनुसार रिजल्ट में थोड़ी देरी जरूर हुई है परंतु अधिक देरी नहीं होने वाली शीघ्र इसके रिजल्ट को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा और इसी के साथ ही साथ स्कूटी और रिवैल्युएशन जैसे आवेदन भी शुरू कर दिए जाएंगे इन्होंने बताया कि रिजल्ट को तैयार करने में थोड़ी देरी हुई इस वजह से रिजल्ट समय से जारी नहीं हो पाया है परंतु अब आपको और इंतजार करने की जरूरत नहीं है नीचे आपको बताया गया है कि किस तरीके से रिजल्ट को चेक कर सकेंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MSBTE Result Summer 2024 : Overview

बोर्ड का नाम महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन
रिजल्ट का प्रकार सेमेस्टर रिजल्ट
सेमेस्टर का प्रकार सम सेमेस्टर (2nd , 4th , 6th)
आर्टिकल की कैटेगरीResult rojgartimes Live
प्रैक्टिकल की तिथि 10 अप्रैल से 19 अप्रैल 2024
परीक्षा की तिथि 23 अप्रैल से 16 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइटmsbte.org.in

MSBTE Result Summer 2024 Delayed , New Date

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन ने msbte result summer 2024 को इसके पहले ही जारी करने वाला था परंतु कुछ कारण की वजह से यह रिजल्ट जारी नहीं हो पाया जिनकी नई तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई परंतु संभावना है कि आज यह रिजल्ट इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएगा और इसे चेक करने के लिए विद्यार्थी अपना एनरोलमेंट नंबर और सीट नंबर का प्रयोग करके रिजल्ट देख सकेंगे विद्यार्थियों के किसी भी विषय में बैक पेपर या फिर काम नंबर आने की स्थिति में आगे क्या करना है आपको इसी पोस्ट के अंत में जानकारी मिलने जा रही है

How To Check MSBTE Result Summer 2024

  • रिजल्ट को चेक करने के लिए अपना एनरोलमेंट नंबर और सीट नंबर क्यों अपने पास रखें
  • महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन MSBTE के आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए
  • आप चाहे तो इस पोस्ट के अंत में सीधा लिंक दिया गया है जहां से आप रिजल्ट को देख सकते हैं
  • लिंक पर क्लिक करने से आपको अपना एनरोलमेंट नंबर और सीट नंबर सामने आए बॉक्स में भरना है
  • कैप्चा कोड को कैप्चा वाले बॉक्स में भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • जैसे सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपका रिजल्ट आपके सामने दिखाई देगा इसका प्रिंटआउट निकले और अपने पास रखें

MSBTE Result Summer 2024 मैं बैक आने पर क्या करें ?

डिप्लोमा के कोर्स में बहुत से विद्यार्थियों के बहुत कम नंबर आते हैं वह अच्छा लिखते हैं इसके बावजूद भी अगर काम नंबर आ रहा है तो उसके लिए भी एमएसबीटी विकल्प देता है इसके लिए आपको रिचेकिंग अथवा स्क्रुटनी के लिए आवेदन करना होगा जहां तक संभावना होती है कि इस चेकिंग की वजह से फिर से नंबर विद्यार्थियों के बढ़ जाते हैं अगर किसी विद्यार्थी के काम नंबर आते हैं अथवा बैक लगता है तो उसे एक बार रिचेकिंग के लिए आवेदन जरूर करना चाहिए स्क्रुटनी में केवल उत्तर पुस्तिकाओं के नंबर का मूल्यांकन ऊपर से किया जाता है ।

MSBTE Result Summer 2024 Link

MSBTE Result Summer 2024Click Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top