JNV 2nd List 2024 : नवोदय सेकंड लिस्ट 2024 मे देखें नाम, इन बच्चों का होगा सिलेक्शन

JNV 2nd List 2024 : जवाहर नवोदय विद्यालय समिति नवोदय सेकंड लिस्ट 2024 को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आज थोड़ी समय में जारी कर देगा और इसमें कई हजार बच्चों का फिर से सेलेक्शन किया जाएगा क्योंकि पहले चरण के रिजल्ट में पूरी सीट भर नहीं पाई थी और वही के बच्चों ने एडमिशन नहीं लिया तथा कुछ के डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी होने की वजह से एडमिशन नहीं मिला, और ऐसे में अगर आपके बच्चे का नंबर है तो सेकंड लिस्ट JNV 2nd List 2024 : नवोदय सेकंड लिस्ट 2024 मे देखें नाम, इन बच्चों का होगा सिलेक्शन में उसका नाम देखने को मिल सकता है

नवोदय सेकंड लिस्ट 2024 में अपने बच्चों का नाम कैसे देखें तथा एडमिशन की क्या प्रक्रिया रहेगी कितने नंबर वालों का सिलेक्शन सेकंड लिस्ट में होने की संभावना है यह सभी जानकारियां आपको आगे इसकी पोस्ट में मिलने जा रही है इसके साथ ही साथ नवोदय विद्यालय में मिलने वाली सभी सुविधाओं का व्याख्या आगे से पोस्ट में पढ़िए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JNV 2nd List 2024 Short Details

समिति का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNV)
टेस्ट का नामJNVST 2024
प्रथम चरण का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को जारी
JNV 2nd List 2024Today Get Updates
स्कूल की संख्या661
स्कूलों में रिक्त सीटों की संख्या लगभग 10000
आर्टिकल की कैटेगरी रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.in

JNV 2nd List 2024 मे इन बच्चों का आएगा नाम

JNV 2nd List 2024 : नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 में प्रवेश की इच्छुक लाखों की संख्या में विद्यार्थी अभी भी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि 19 लाख विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया था जिनमें से खुशी बच्चों का सिलेक्शन पहले चरण की लिस्ट में हुआ है शेष का सेकंड लिस्ट में होने वाला है और इस लंबे समय के बाद अब  रिजल्ट जारी होने जा रहा है

यहां भी पढ़े-नवोदय विद्यालय टीचर रिक्रूटमेंट 2024 मै निकली बंपर भर्ती-यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

इस सेकंड लिस्ट में केवल बच्चों का नाम आएगा जो कुछ नंबर की वजह से पहले चरण में सेलेक्ट नहीं हो पाए थे परंतु जो विद्यार्थी इसका इंतजार कर रहे हैं उन्हें या उससे पता होना चाहिए कि कितने नंबर पर सेकंड लिस्ट JNV 2nd List 2024 में सिलेक्शन हो सकेगा , जानकारी के लिए बता दें कि विद्यार्थियों के कैटिगरी के आधार पर अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनाई जाती है

JNV 2nd List 2024 Cut Off

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सेकंड लिस्ट आज जारी किया जा रहा है परंतु इसमें केवल उन्हीं बच्चों का सिलेक्शन हो सकेगा जो बहुत कम नंबर से पहले चरण में सेलेक्ट नहीं हो पाए थे इस आधार पर पहले चरण में कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी इस वजह से बिल्कुल सटीक कट ऑफ अभी तक जारी नहीं किया गया

JNV 2nd List 2024
JNV 2nd List 2024

विश्लेषित अध्ययन के बाद सेकंड लिस्ट में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के कट ऑफ निम्न हो सकते हैं अगर आपके बच्चे का भी नंबर इतना आ रहा है तो दूसरे चरण के मेरिट लिस्ट में सिलेक्शन की संभावना बनी रहे

Navodaya 2nd List Release –यहां से लिस्ट में अपना नाम करें चेक

विद्यार्थी अगर जनरल केटेगरी से संबंधित है तो 68 से 70 अंक के बीच नंबर होना जरूरी है वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 64 से 65 एवं अनुसूचित जाति के लिए 60 से 63 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए  बचपन से 57 अंक होना चाहिए तब सेकंड लिस्ट में नाम आ सकता है

JNV 2nd List 2024 Document

  • पिछली कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
  • जन्म प्रमाण पत्र

ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट का प्रारूप पहले से ही नवोदय विद्यालय समिति ने इसके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करके रखा है जहां से इसका फार्मेट डाउनलोड करके किसी के अनुसार बनवाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान लेकर उपस्थित होना होगा

JNV 2nd List 2024 कैसे चेक करें

  1. सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर आधिकारिक रूप से जाएं
  2. यहां पर आपको होम पेज पर ही नवोदय सेकंड लिस्ट 2024 का लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
  3. रोल नंबर और जन्मतिथि को भारी
  4. जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपका रिजल्ट आपको दिखाई देगा की विद्यार्थी पास हुआ है अथवा नहीं
  5. पास होने की स्थिति में एक हफ्ते के अंदर ही फोन करके एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा जिसमें आपको दस्तावेज के साथ उपस्थित होना जरूरी है
JNV 2nd List 2024Check Here
Official WebsiteClick Here

4 thoughts on “JNV 2nd List 2024 : नवोदय सेकंड लिस्ट 2024 मे देखें नाम, इन बच्चों का होगा सिलेक्शन”

  1. Prakhar Mishra class 6th second list roll no 3124860 date of birth
    10/05/2013
    Ragistration no. 24620600159
    6th classjnvst result please sir my sure district sant Kabir nagar , mundera Shukla Village and post , parents name mr ashutosh Mishra w/o javarnayaka

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top