UPTAC 2nd Round Counselling 2024 : B.Tech द्वितीय चरण की काउंसलिंग 13 अगस्त 2024 से शुरू हो रही है इसमें उन विद्यार्थियों को मौका मिलेगा जिन्हें सीट अलॉटमेंट नहीं हुआ है । यूपीटीएसी प्रथम चरण के काउंसलिंग का रिजल्ट 10 अगस्त 2024 को जारी होने के बाद बहुत से विद्यार्थियों को सीट अलॉटमेंट हुआ है और बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका अभी भी अलॉटमेंट नहीं हुआ है और जिनको अलॉटमेंट नहीं हुआ है उन्हें आगे क्या करना है ? तथा इसी के साथ जिनका अलॉटमेंट हुआ है उन्हें आगे कौन सा प्रक्रिया करना है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है
सबसे पहले उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि जिन्हें सीट अलॉटमेंट हुआ है उन्हें अपना Seat Acceptance fee को ऑनलाइन जमा करना है परंतु यहां पर जिन्हें सीट अलॉटमेंट हुआ है और वह उसे सीट से सहमत नहीं है उसे Float करना चाहते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें एक बार एक्सेप्टेंस फीस जमा करना होगा जो कि आपका लोगिन पोर्टल पर प्रदर्शित होगी लेकिन वही जिन्हें कुछ भी अलॉटमेंट नहीं हुआ है उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है उन्हें द्वितीय चरण की काउंसलिंग जो की 13 अगस्त 2024 से शुरू हो रही है उसमें भाग लेना है लेकिन इस बार अच्छी रणनीति के साथ चॉइस फिलिंग करना है जो कि आपको आगे इस आर्टिकल में बताया गया ।
UPTAC 2nd Round Counselling 2024 : Overview
Counselling Name | UPTAC 2nd Round Counselling 2024 |
State | UP |
First Round Allotment Result | Released |
UPTAC 2nd Round Counselling 2024 | 13 to 14 August |
UPTAC 2nd Round Seat Allotment 2024 | 16 August 2024 |
Result Mode | Online |
Article Category | Latest Update , Result |
Counselling Type | Admission |
Official Website | https://uptac.admissions.nic.in/ |
UPTAC 2nd Round Counselling 2024 Choice Filling Strategy
बीटेक द्वितीय चरण के काउंसलिंग में खासकर के उन विद्यार्थियों को ध्यान देना है जिनको प्रथम चरण में सीट अलॉटमेंट नहीं हुआ है उन्हें अपने चॉइस फिलिंग में कुछ मॉडिफिकेशन करना जरूरी है और मोडिफिकेशन के लिए सबसे पहले उन्हें ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंक जानना जरूरी है
आपको वेबसाइट पर जाकर पिछले साल यानी कि वर्ष 2023 और प्रथम चरण की काउंसलिंग 2024 का OP-CR देखना है इससे आपको यह पता चलेगा कि आपके जितने रैंक वाले विद्यार्थी का पिछले बार कौन से कॉलेज में एडमिशन हुआ था कौन सा उसकी कैटेगरी थी ब्रांच कौन सा मिला था और साथ ही साथ कॉलेज कहां पर मिला था जब इतनी जानकारी आपको होगी तो आप ऐसे कॉलेज का लिस्ट बनाकर रखिए और चॉइस फिलिंग के दौरान उन्हें कॉलेज को टारगेट कीजिए निश्चित तौर पर आपको कॉलेज का अलॉटमेंट हो जाएगा ।
अगर किसी विद्यार्थी का रैंक ज्यादा है तो भी वह इसी प्रक्रिया को फॉलो करके सरकारी कॉलेज में भी एडमिशन ले सकता है और कम पैसे में अपना बीटेक 4 वर्षीय इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट कर सकता है, ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंक का सीधा लिंक आपको इस पोस्ट के अंत में भी दिया गया है जहां से आप सभी अपना ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंक के अनुसार चॉइस फिलिंग कर सकते हैं ।
UPTAC 2nd Round Counselling 2024 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक कैसे देखें
- बीटेक द्वितीय चरण काउंसलिंग में कौन सा कॉलेज मिलेगा यह जानने के लिए OP-CR लिंक पर क्लिक करें
- 2024 के प्रथम चरण में हुए अलॉटमेंट पर क्लिक करके अपना ब्रांच सेलेक्ट करें
- अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज को भरें अथवा चाहे तो All कॉलेज का लिस्ट भी देख सकते हैं
- जब लिस्ट आपके सामने आएगी तो इसमें OP का अर्थ होता है कितने रैंक से एडमिशन शुरू हुआ है और CR का अर्थ होता है कितने रैंक के बाद एडमिशन क्लोज हुआ है
- अगर आपका रैंक इन्हीं के बीच में आ रहा है तो आपको वही कॉलेज भरना है इसमें आपको कॉलेज अलॉटमेंट होने की संभावना अधिक रहेगी
- आप चाहे तो ब्रांच के अनुसार भी फिल्टर लगाकर ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंक को देख सकते हैं
Important Link
UPTAC 2nd Round Counselling 2024 | 13 August 2024 |
OP-CR | 2024 Link || 2023 Link |
Official Website | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports and Others