UP ITI Second Merit List 2024 : यूपी आईटीआई सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 में अपना नाम ऐसे देखें, डायरेक्ट लिंक

UP ITI Second Merit List 2024 : यूपी आईटीआई सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर रिजल्ट को जारी कर दिया गया है, बीते 10 अगस्त 2024 को प्रथम चरण का लिस्ट जारी किया गया जिसमें मेरिट थोड़ा अधिक देखने को मिला था अब द्वितीय चरण में भी बहुत कम लोगों को अलॉटमेंट हुआ है

सेकंड मेरिट लिस्ट UP ITI Second Merit List 2024 जारी किया गया है परंतु जी ने अलॉटमेंट नहीं हुआ उनका तृतीय चरण में अलॉटमेंट होने की संभावना है अब इसमें कितने नंबर वालों का सिलेक्शन होगा इसकी पूरी जानकारी आपको आगे इस आर्टिकल में मिलेगी और इसके साथ ही साथ कुल कितने सीट उपलब्ध हैं यह भी आपको जानना जरूरी है तो इन सभी से जुड़ी जानकारी आगे पोस्ट में विस्तार से पढ़ें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
UP ITI Second Merit List 2024
UP ITI Second Merit List 2024

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश आईटीआई में NCVT और SCVT की सभी सीटों को मिलाकर 120967 सीट उपलब्ध है जिसमें से लगभग आधी सीट प्रथम चरण में भारी गई हैं और शेष बची हुई है इन पर अलॉटमेंट ना होने का कारण यह था कि प्रारंभिक प्रशिक्षण में कुछ की दस्तावेज फर्जी भी पाए गए हैं और ऐसे में जब स्टूडेंट फिल्टर होंगे तो इसके बाद नई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें उन विद्यार्थियों को मौका मिलेगा जो कुछ कम नंबर की वजह से वंचित रह गए थे ।

UP ITI 3rd Merit List 2024 : तीसरे चरण की मेरिट लिस्ट में आ सकता है इन आवेदकों का नाम, देखें वैकन्ट लिस्ट

UP ITI Second Merit List 2024 : Overview

Article NameUP ITI Second Merit List 2024
ITI TypeNCVT / SCVT
ITI Seat 2024 (NCVT)109575
ITI Seat 2024 (SCVT)11392
Total Seats120967
UP ITI 1st Merit List 2024Declared On 10/08/2024
Result ModeOnline
Article CategoryResult
UP ITI 2nd Merit List 2024 DateReleased
Total Govt ITI College344
Official Websitehttps://scvtup.in/

UP ITI Second Merit List 2024 Cut Off

उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रथम चरण के अलॉटमेंट में बहुत से स्टूडेंट को प्राइवेट कॉलेज मिल गया है और ऐसे में 1 साल के लिए 15 से ₹20000 चार्ज किया जा रहे हैं और विद्यार्थी चाहते हैं कि उन्हें सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिले तो इसके लिए पहले काम आपको आवेदन के दौरान सरकारी कॉलेज को ही भरना चाहिए था और ऐसे में जो विद्यार्थी को शुरू में प्राइवेट कॉलेज मिला है वह उसे कॉलेज में उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर Float विकल्प का चयन करें उन्हें अगले चरण में नया कॉलेज का अलॉटमेंट होगा ।

Also Read- उत्तर प्रदेश आईटीआई तीसरी चरण लिस्ट 2024 में बहुत कम नंबर पर होगा आईटीआई में प्रवेश

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कितने नंबर वाले का नाम सेकंड मेरिट लिस्ट में आएगा तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके नंबर 75% से ऊपर हैं तो संभावना है कि आप सेकंड मेरिट लिस्ट के अंदर आ सकते हैं हालांकि यह मेरिट लिस्ट पूर्ण रूप से आरक्षण के अनुसार बनाई जाती है इसमें विभिन्न कैटेगरी और जिला का आरक्षण रहेगा अर्थात अपने ही जिले में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार को अधिकार आरक्षण का लाभ मिलेगा ।

UP ITI Second Merit List 2024 कैसे चेक करें

  • उत्तर प्रदेश आईटीआई द्वितीय चरण के मेरिट लिस्ट को देखने के लिए scvtup.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • इसके होम पेज पर ही आपको UP ITI Second Seat Allotment 2024 का लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें
  • सब कुछ भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने दिखाई देगा इसका प्रिंटआउट निकले और अपने पास रखें और उसमें लिखे गए निर्देश का पालन करें

महत्वपूर्ण लिंक

UP ITI Second Merit List 2024Click Here
Official WebsiteClick Here

12 thoughts on “UP ITI Second Merit List 2024 : यूपी आईटीआई सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 में अपना नाम ऐसे देखें, डायरेक्ट लिंक”

  1. आवेदन संख्या 243100276037 में EWS कोलम yes है लेकिन बुलावा पत्र में EWS का लाभ नहीं दिया गया इस कारण 1st मेरिट लिस्ट में शामिल नही हों पाया। अब क्या करें मार्गदर्शन करें या बि भाग का mob no दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top