ITI Marksheet Download 2024 : आईटीआई 2024 पास करने वाले सभी कैंडिडेट अपना मार्कशीट और सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं यह मार्कशीट और सर्टिफिकेट NCVT और Skillindiadigital.gov.in दोनों पर उपलब्ध है जिसे कैंडिडेट अपने लोगों विवरण और प्रोफाइल की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप एक आईटीआई होल्डर बन चुके हैं और अपने इसी वर्ष परीक्षा को पास किया है तो आपको पता होना चाहिए कि ITI Marksheet Download 2024 कैसे करें ? या फिर ITI Certificate 2024 कैसे डाउनलोड करें ? इन सभी के बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से दी गई है ।
Railway Apprentice Online For ITI Student , सैलरी 10000 यहां करें आवेदन
आईटीआई 2024 में पास होने वाले सभी कैंडिडेट का 2 साल कंप्लीट होने के बाद ही मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट डाउनलोड हो सकेगा वहीं केवल प्रथम वर्ष पास करने वाले कैंडिडेट को मार्कशीट डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध है ।
ITI Marksheet Download 2024 : Overview
Marksheet Name | ITI Marksheet Download 2024 |
ITI Type | NCVT |
Result Publish Date | 15/09/2024 |
Marksheet & Certificate | Available Click Here |
Session | 2024 |
ITI Marksheet Download 2024 Kaise Kare
- आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट 2024 को डाउनलोड करने के लिए NCVT और Skill india के आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करना पड़ेगा
- आपको सबसे पहले Skillindiadigital.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और यहां पर आपको कैंडिडेट प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें
- जैसे ही कैंडिडेट प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे आपको अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड को भरना है और Login करना है
- जैसे ही Login करेंगे सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करने से मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा ध्यान देना है कि सर्टिफिकेट केवल द्वितीय वर्ष पास हुए स्टूडेंट का ही डाउनलोड होगा
- इसके अलावा ncvtmis.gov.in वेबसाइट पर जाकर मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट दोनों को डाउनलोड किया जा सकता है
- सबसे पहले आपको ncvt वेबसाइट पर जाना है यहां पर आपको Trainee ऑप्शन मिलेगा
- जैसे ही ट्रेनिंग ऑप्शन पर क्लिक करेंगे Trainee Profile खुल जाएगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, अभिभावक का नाम, और जन्म तिथि को भरना है इसके बाद कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद जैसे ही सबमिट करेंगे आपका मार्कशीट आपके सामने दिखाई देगा इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें
आईटीआई मार्कशीट अथवा सर्टिफिकेट में कोई भी गलती है और उसमें संशोधन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने संस्थान को सूचित करना है अथवा आप चाहे तो ऑनलाइन करेक्शन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं
ITI Marksheet Certificate 2024 Download Link
ITI Marksheet & Certificate Download (Skillindia) | Click Here || Get Link |
ITI Marksheet & Certificate Download (NCVT) | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports and Others
[email protected]
[email protected]
Sir 2nd Year ki marksit aplod nahi hua hai kab tak Ho jaega
Good Food
Ritesh Ramesh patil
Ncvt
Purola Uttarakhand