BTEUP Recheck Result 2024 : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने 3 अक्टूबर 2024 को जून में आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी किया था जिसके लिए रिवैल्युएशन का आवेदन 20 अक्टूबर तक कराया गया और बाद में 22 अक्टूबर तक पेमेंट करने की अंतिम तिथि रखी गई थी इसमें वह सभी कैंडिडेट जिनका बैक स्टेटस दिखाई दे रहा था उन्होंने आवेदन किया है जिसके रिचेकिंग का परिणाम जारी और साथ ही साथ 50% रिचेकिंग शुल्क वापस होगा । आधिकारिक रूप से रिजल्ट को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जहां पर जाकर सभी अभ्यर्थी रिजल्ट को चेक कर सकते हैं
अगर आपका भी बैक स्टेटस शो कर रहा था और अपने आवेदन किया है तो आपको इसके रिजल्ट और 50% शुल्क वापसी का जरूर इंतजार होगा जिसकी जानकारी आपको आर्टिकल के माध्यम से मिल रही है ।
जानकारी के लिए बता दे की बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा परिणाम आज जारी कर दिया गया है इसके आधिकारिक वेबसाइट अथवा आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और जिन्होंने पहले पेमेंट किया था उनका 50% पैसा उनके खाते में भेज दिया जाएगा
BTEUP Recheck Result 2024 Today Check Live
BTEUP Recheck Result 2024 : Overview
Board Name | Board Of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) |
सेमेस्टर का प्रकार | सम सेमेस्टर |
रिजल्ट की कैटेगरी | Rechecking Result |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22 अक्टूबर 2024 |
BTEUP Recheck Result 2024 Kab Aayega | Released |
पैसा रिफंड होने की तिथि | 20 नवंबर 2024 |
आर्टिकल की कैटेगरी | रिजल्ट |
आधिकारिक वेबसाइट | bteup.ac.in |
BTEUP Recheck Result 2024 Kab Aayega ?
बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) सम सेमेस्टर रिजल्ट जिसकी परीक्षा जून 2024 में आयोजित करवाई गई थी उसके रिचेकिंग का रिजल्ट आज इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है सभी अभ्यर्थी वहां जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करके रिजल्ट को चेक कर सकते हैं रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और कुछ स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका बताया गया है जिसका फॉलो अवश्य करें
BTEUP Recheck Result 2024 Kaise Check Kare
- BTEUP रिचेक रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए bteup.ac.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यहां पर आपको सीधा लिंक मिलेगा ।
- विद्यार्थी चाहे तो इस रिजल्ट को पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकेंगे ।
- जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे डैशबोर्ड खुलेगा आपको अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि को भरना होगा
- जैसे ही सभी डिटेल्स एडमिट कार्ड के अनुसार भरेंगे और सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपका रिचेकिंग रिजल्ट आपके सामने खुलेगा
- रिचेकिंग रिजल्ट में आपका पहला नंबर और बाद में रिचेकिंग के बाद बढ़े हुए नंबर दोनों दिखाई पड़ेंगे
अगर आपने परीक्षा को पास किया है अर्थात आपका नंबर बढ़ गया है तो ऐसी स्थिति में आपका पासिंग स्टेटस पास दिखाई देगा अन्यथा बैक पेपर स्टेटस में दिखाई देगा ।
BTEUP Recheck Result मे कितना बढ़ेगा नंबर ?
बीटीईयूपी रिचेकिंग में नंबर बढ़ने की संभावना अधिक रहती है परंतु अगर विद्यार्थी ने सही तरीके से लिखा है तो उसे पास भी कर दिया जाता है जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपके 8 से 10 नंबर की वजह से बैक पेपर आया हुआ है तो आपके पास होने की संभावना बढ़ जाती है वहीं अधिक नंबर से बैक लगने की वजह स्टूडेंट कभी-कभी पास नहीं हो पाते हैं । अगर स्टूडेंट का रिचेकिंग रिजल्ट में बैक क्लियर नहीं होता है तो उसे बाद में बैक पेपर फॉर्म आवेदन करके फिर से परीक्षा देना होगा ।
BTEUP Recheck Result 2024 Link
BTEUP Recheck Result 2024 | Link Active |
Official Website | Click Here |
Result ko Behtar kiya jaaye sar
मेरे pharmaceutical chemistry मे 21 number थे
Recheck के बाद 2 number ही रह गए है।
ऐसा हो सकता हैं। कोई उपाय हो बताए ।