BSTC Allotment List 2024 Round 1 : राजस्थान बीएसटीसी प्रथम मेरिट लिस्ट जारी, जिन्हें अलॉटमेंट नहीं हुआ जल्दी करें यह काम

BSTC Allotment List 2024 Round 1 : राजस्थान बीएसटीसी अर्थात डीएलएड के पहले चरण का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया इस लिस्ट को predeledraj2024.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं परंतु सबसे जरूरी बात जिन्हें सीट अलॉटमेंट हुआ है उन्हें आगे क्या करना है, और जिनको सीट अलॉटमेंट नहीं हुआ है उन्हें आगे क्या करना चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी आपके साथ करके माध्यम से मिलने जा रही है, यहां पर जिन्हें BSTC Allotment List 2024 Round 1 मैं सीट नहीं मिली है उनके लिए विशेष रूप से जानकारी उपलब्ध है इसे अंत तक जरूर पढ़ें ।

सभी विद्यार्थियों को सबसे पहले अपना काउंसलिंग आईडी रोल नंबर और जन्मतिथि तथा माता-पिता का नाम भरकर अपने पोर्टल में लॉगिन करना है और देखना है कि आपको अलॉटमेंट हुआ है अथवा नहीं अगर आपके लोगिन पोर्टल में अलॉटमेंट लेटर उपलब्ध है डाउनलोड करने का विकल्प है तो आपको समझिए अलॉटमेंट हुआ है अब आपको रिपोर्टिंग करनी होगी रिपोर्टिंग में क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे कितनी फीस लगेगी आगे पूरी जानकारी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BSTC Allotment List 2024 Round 1
BSTC Allotment List 2024 Round 1

BSTC Allotment List 2024 Round 1 : Overview

Result NameBSTC Allotment List 2024 Round 1
StateRajasthan
CourseD.El.Ed
BSTC Allotment List 2024 Round 1Released (04/08/2024)
BSTC Allotment List 2024 Round 2Available Soon
Total Student1.45 Lakh
CategoryResult
Official Websitepredeledraj2024.in

BSTC College Allotment होने पर करें यह काम

BSTC College Allotment 2024 : राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड में कॉलेज मिलने पर आगे क्या करना है यह जानना बहुत जरूरी है अन्यथा आपका कॉलेज निरस्त हो सकता है सबसे पहले आपको डैशबोर्ड में लॉगिन करके अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है और इसके बाद सभी दस्तावेज जो की पोर्टल में मांगे जा रहे हैं उसे सही-सही भरें और अपलोड करें और जितनी भी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है उसको भी सही तरीके से भरें ।

सब कुछ सही भरने के बाद 13555 रुपए ऑनलाइन भुगतान करें इसकी समय अवधि 11 अगस्त 2024 तक दी गई है इसके बाद कोई भी पेमेंट करने नहीं होगा और इन्हीं के बीच में ही आपको जो कॉलेज मिला है वहां पर रिपोर्ट करने भी जाना है रिपोर्टिंग का समय 5 अगस्त 2024 से 12 अगस्त 2024 के बीच में रहेगा ।

विद्यार्थी रिपोर्ट करने के बाद अपने पोर्टल में वापस से लॉगिन करें और प्रोविजनल रिपोर्टिंग स्लिप को डाउनलोड करें यह उनके पास होना जरूरी है आगे चलकर यही काम देगा ।

इस बात का विशेष ध्यान रखें की पोर्टल पर आपके डॉक्यूमेंट गलत अपलोड नहीं होने चाहिए गलत अपलोड होने की दशा में दोबारा से आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ सकता है क्योंकि अध्यापक संस्थान द्वारा इस रिजेक्ट कर दिया जाएगा ।

BSTC Reporting Document List 2024

  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मार्कशीट
  • हस्तलिखित स्वघोषणा पत्र (प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध है)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

जिन विद्यार्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट नहीं हुआ है वह अगले चरण की लिस्ट का इंतजार करेंगे शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा और इसके बाद इसमें कम नंबर वाले स्टूडेंट का भी सिलेक्शन होने की संभावना रहेगी

अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई है इसे ध्यान से पढ़ें rojgartimes Live

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top